
मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 1715 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 142022 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 29 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2547 हो गई है।
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में सात, भोपाल, जबलपुर एवं ग्वालियर में तीन-तीन और खरगोन, सीहोर एवं छिंदवाड़ा में दो-दो और सागर, नरसिंहपुर, रतलाम, शहडोल, दमोह, दतिया एवं गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 615 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 417, उज्जैन में 96, सागर में 113, जबलपुर में 171 एवं ग्वालियर में 141 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 469 नये मामले इंदौर जिले में सामने आए, जबकि भोपाल में 219, ग्वालियर में 65 एवं जबलपुर में 132 नये मामले सामने आए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 142022 संक्रमितों में से अब तक 122687 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 16788 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 2420 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
More Stories
मध्यप्रदेश में पैर पसारता कोरोना, 5 जिलों में निकले पॉजिटिव मरीज
मध्यप्रदेश में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में आये 25 केस सामने
देश में रविवार को 43,374 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 527 की मौत