
साल 2020 कई कारणों से जहां दुखद साबित हुआ था वहीं अब कई सेलेब्स ने खुशखबरी देकर इसे यादगार बना दिया है। हाल ही में टेलीविजन शो देवों के देव महादेव में मां पार्वती का किरदार निभाने वाली पूजा बनर्जी पहली बार मां बनी हैं। पूजा ने 9 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया है जिसके बाद उनके पति कुणाल वर्मा ने बच्चे और पूजा के स्वस्थ होने की जानकारी दी है।
बेटे के जन्म के बाद कुणाल वर्मा ने ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान पहली बार पिता बनने की खुशी जाहिर करते हुए फैंस की दुआओं का शुक्रिया अदा किया है। एक्टर ने बताया, ‘पूजा और मुझे गर्व है और हम बेहद खुश हैं। हमें यह बताते हुए खुशी है कि आज हम एक बेटे के पैरेंट्स बन गए। जब पूजा ने बेटे को जन्म दिया तब मैं उनके साथ ऑपरेशन थियेटर में था। दोनों स्वस्थ हैं और मैं भगवान के आशीर्वाद के लिए बहुत आभारी हूं।’
साल 2020 कई कारणों से जहां दुखद साबित हुआ था वहीं अब कई सेलेब्स ने खुशखबरी देकर इसे यादगार बना दिया है। हाल ही में टेलीविजन शो देवों के देव महादेव में मां पार्वती का किरदार निभाने वाली पूजा बनर्जी पहली बार मां बनी हैं। पूजा ने 9 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया है जिसके बाद उनके पति कुणाल वर्मा ने बच्चे और पूजा के स्वस्थ होने की जानकारी दी है।
बेटे के जन्म के बाद कुणाल वर्मा ने ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान पहली बार पिता बनने की खुशी जाहिर करते हुए फैंस की दुआओं का शुक्रिया अदा किया है। एक्टर ने बताया, ‘पूजा और मुझे गर्व है और हम बेहद खुश हैं। हमें यह बताते हुए खुशी है कि आज हम एक बेटे के पैरेंट्स बन गए। जब पूजा ने बेटे को जन्म दिया तब मैं उनके साथ ऑपरेशन थियेटर में था। दोनों स्वस्थ हैं और मैं भगवान के आशीर्वाद के लिए बहुत आभारी हूं।’
प्रेग्नेंसी के चलते छोड़ा था जग जननी मां वैष्णो देवी शो
पूजा ने कुछ दिन पहले जग जननी मां वैष्णो देवी धारावाहिक छोड़ दिया था। इस शो में वो मां वैष्णो देवी के किरदार में नजर आती थीं। पूजा प्रेग्नेंसी में भी काम करना चाहती थीं लेकिन इस महामारी (कोरोना वायरस) के चलते उन्होंने सावधानी बरतने और घर पर सुरक्षित रहने का फैसला किया।
बता दें कि पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने 15 अप्रैल को सीक्रेड वेडिंग की थी। दोनों इस दिन धूमधाम से सेलिब्रेशन करना चाहते थे हालांकि लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद दोनों ने शादी के लिए जमा किए गए पैसों को पीएमकेयर फंड में दान भी किया था।
More Stories
PM के भोपाल आने से पहले कमलनाथ का ट्वीट…
Mauvais Biographies Tinder Qui font Femmes Balayez vers la gauche
Our site provides unique features and advantageous assets to asian gay singles