April 27, 2024

विधानसभा उपचुनाव के लिए पहले दिन शुक्रवार को ग्वालियर में एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा

विधानसभा उपचुनाव के लिए पहले दिन शुक्रवार को एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा। इसी कारण अफसर खाली बैठे रहे। दोपहर 12 बजे कलेक्टर ने खाली बैठे अफसरों को बुलाकर बैठक की। इसमें उन्हें अगले कुछ दिन की तैयारियों को लेकर समझाया गया। शनिवार व रविवार को छुट्‌टी के कारण नामांकन नहीं भरे जाएंगे। सोमवार से रोज नामांकन भरे जाएंगे। इसी कारण अगले पांच दिन काम होने के बाद भी आम लोग कलेक्टोरेट जाने से बचें। नामांकन के कारण इन दिनों कलेक्टोरेट में बैरिकेडिंग की गई है।

शुक्रवार को नामांकन फाॅर्म लेने भी बहुत कम उम्मीदवार पहुंचे। सिर्फ ग्वालियर विधानसभा में कुछ लोग पैसा जमा कर नामांकन फाॅर्म ले गए हैं। प्रत्याशियों की सुविधा के लिए पहली बार निर्वाचन आयोग ने नामांकन फाॅर्म, शपथ-पत्र के प्रिंट ऑनलाइन लेने की व्यवस्था की गई है। इसी कारण शुक्रवार को कलेक्टोरेट में भीड़ कम रही।

नामांकन की व्यवस्था में संशोधन

  • ग्वालियर: रिटर्निंग ऑफिसर प्रदीप सिंह तोमर प्रथम तल पर कमरा नंबर-208 में बैठेंगे।
  • ग्वालियर पूर्व: रिटर्निंग ऑफिसर एचबी शर्मा कमरा नंबर 108 में बैठेंगे।
  • डबरा: रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप शर्मा भूतल पर बने कमरा नंबर 106 में बैठेंगे।

About Author