September 26, 2023

अफलन और कीट व्याधि से तबाह हुई फसलों को आग लगाते हुए किसानों को देख भावुक हुईं पारुल साहू

सुरखी विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू ने शुक्रवार को घाटमपुर, बरौदा, बंसिया, हनौता, नारायणपुर और करैया गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया। इस दौरान रास्ते में अफलन और कीट व्याधि से तबाह हुई फसलों को आग लगाते हुए किसानों को देख वे भावुक हो गईं। उन्होंने किसानों की पीड़ा सुनने देखने के बाद कहा कि शिवराज की भाजपा सरकार निर्दयी हो चुकी है कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में किसानों की तबाह हुई फसल का तत्काल सर्वे करा कर 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की थी। लेकिन शिवराज ने अधिकारियों को खेत में जाने का आदेश ही नही दिया।

उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर को मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ की सुरखी विधानसभा में आयोजित होने वाली विशाल आमसभा में तबाह हुई फसलों के नुकसान की जानकारी देंगी। इस दौरान प्रेमनारायण चौबे, शारदा खटीक, महेन्द्र सिंह कुर्मी, आनंद तोमर, ज्योति पटेल, अंचल आठिया, शैलेन्द्र तोमर आदि मौजूद थे। उधर, सीहोरा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

About Author