May 6, 2024

प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 1616 नए मामले सामने आए

मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 1616 नए मरीज सामने आने के साथ ही इस महामारी के मामले 145245 हो गये। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 25 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2599 हो गई है।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस से इंदौर में सात, भोपाल में तीन, जबलपुर एवं सीहोर में दो-दो, ग्वालियर, सागर, धार, होशंगाबाद, दमोह, छिंदवाड़ा, बैतूल, छतरपुर, सीधी, शाजापुर एवं उमरिया में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 628 लोगों की मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 423, उज्जैन में 97, सागर में 115, जबलपुर में 177 एवं ग्वालियर में 143 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं। 

अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 439 नए मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 234, ग्वालियर में 29 एवं जबलपुर में 109 नए मामले आए। 

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 127034 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 15612 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को 2147 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

About Author