May 3, 2024

कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रन से हराया

आईपीएल के 13वें सीजन के 24वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रन से हरा दिया। अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का टारगेट दिया। जवाब में पंजाब 5 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। 

17 ओवर तक मैच पंजाब की पकड़ में था, लेकिन 18वें ओवर में सुनील नरेन ने सिर्फ 2 रन दिए और निकोलस पूरन को आउट किया। इसके बाद 19वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने लोकेश राहुल (74) को आउट कर पंजाब से जीत छीन ली। आखिरी बॉल पर टाई के लिए पंजाब को 6 रन की जरूरत थी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल (10*) चौका ही लगा सके।

केकेआर के सुनील नरेन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए। जीत के साथ केकेआर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

रन के लिहाज से केकेआर की सबसे छोटी जीत

रनों के लिहाज से पंजाब के खिलाफ 2 रन की जीत केकेआर की सबसे छोटी जीत है। इससे पहले 2014 में केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को शारजाह में 2 रन से हराया था। वहीं, 2008 में कोलकाता में केकेआर ने आरसीबी को 5 रन से शिकस्त दी थी।

पंजाब के लिए 115 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

पंजाब के ओपनर लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल (56) ने 115 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। यह इन दोनों के बीच सीजन की दूसरी शतकीय साझेदारी है। इससे पहले दोनों ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 183 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। सीजन में पहले विकेट के लिए अब तक कुल 4 बार शतकीय साझेदारी हुई है।

सीजन में चौथी बार राहुल-मयंक पावर-प्ले में नाबाद रहे

राहुल और मयंक ने पावर-प्ले में 47 रन जोड़े। इस सीजन में यह चौथा मौका है, जब ये दोनों बल्लेबाज पावर-प्ले में आउट नहीं हुए। इससे पहले दोनों ने बेंगलुरु के खिलाफ 50, राजस्थान के खिलाफ 60, चेन्नई के खिलाफ 46 रन बनाए थे।

शमी के आईपीएल में 50 विकेट पूरे

राहुल को बोल्ड करने के साथ ही पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने 50 विकेट पूरे किए। शमी ने 58 मैचों की 56 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शमी टॉप-5 में हैं।

About Author