April 20, 2024

प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 1,352 नए मामले सामने आए

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,352 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,57,936 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 25 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,735 हो गयी है। 

राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में पांच, भोपाल में तीन, जबलपुर, विदिशा एवं राजगढ़ में दो-दो और ग्वालियर, नरसिंहपुर, धार, बैतूल, सीहोर, दमोह, मंदसौर, बालाघाट, खंडवा, शाजापुर एवं श्योपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। 

उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 654 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 441, उज्जैन में 97, सागर में 117, जबलपुर में 190 एवं ग्वालियर में 148 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 342 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 222, जबलपुर में 78 एवं शाजापुर में 54 नये मामले आए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,57,936 संक्रमितों में से अब तक 1,41,273 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 13,928 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 1,556 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

About Author