
मैहर नादन देहात थाना अंतर्गत ग्राम भठिया में बंद खदान पर एक नाबालिग लड़की का शव मिला है। लड़की की हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद मौके में मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी सहित पुलिस बल पहुंच गया है।
बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की वास्तविकता की जांच पुलिस कर रही है। घटना के बाद मौके पर दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जिन्हें पुलिस द्वारा समझा कर मामले को शांत कराया गया है। ग्रामीणों द्वारा लाश मिलने की सूचना पर आज दोपहर पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन मामला नाबालिग बच्ची से जुड़ा होने पर वरिष्ठ अशिकारियों को सूचित किया गया। जिसके बाद एसडीओपी हिमाली सोनी भी मौके पर पहुंच गई।

स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे
घटना को सूचना पाकर मौके पर पुलिस के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे है। जिन्होंने बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध को कृत्य करने वालों को न छोड़ने की अपील की। बच्ची के साथ यह घटना क्यों व कैसे हुई इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
प्रथम दृष्टया यह हत्या का केस सामने आ रहा है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति का पूरा पर्दाफाश हो पाएगा। जिस बच्ची की लाश मिली है, वह आदिवासी है जिसकी उम्र लगभग 17 से 18 वर्ष है ।
-धर्मवीर सिंह यादव, एसपी सतना
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ