
- रिकवरी रेट 90.87 प्रतिशत हुआ।
- अब भोपाल में 1809 और प्रदेश में 3515 एक्टिव केस।
राजधानी में गुुरुवार को कोरोना के 178 नए मामले सामने आए। शहर के जाने-माने शायर मंजर भोपाली भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें ताजुल मसाजिद के नजदीक एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार में उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है। अब शहर में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 24,328 हो गई है। इसी के साथ 20,853 लाेग स्वस्थ भी हो चुके हैं।
गुरुवार को कोरोना के कारण 4 मौतें भी हुईं। इधर, प्रदेश में 1045 नए संक्रमित मामले सामने आए और 14 माैतें हुईं। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,64,341 हो चुकी है। रिकवरी रेट भी 90.87 प्रतिशत हो गया है। खास बात यह है कि गुरुवार को 31 हजार से ज्यादा जांचें होने के बाद भी संक्रमण दर में खासी गिरावट आई है। यह 3.3 प्रतिशत हो गई है। अब भोपाल में 1809 और प्रदेश में 3515 एक्टिव केस हैं।
More Stories
मध्यप्रदेश में पैर पसारता कोरोना, 5 जिलों में निकले पॉजिटिव मरीज
मध्यप्रदेश में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में आये 25 केस सामने
देश में रविवार को 43,374 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 527 की मौत