
मध्य प्रदेश में उपचुनाव होने को हैं। जिसके कारण हर मुद्दे को लेकर सियासी जंग जारी है। शिवराज सरकार ने पुलिस विभाग में आरक्षकों के 4000 पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी किया है। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर हमला बोला है। आरक्षक भर्ती शुरू करने के आदेश के बाद कमलनाथ ने ट्वीट किया और लिखा है, पुलिस भर्ती की तैयारी हमने की थी। जब हमारी सरकार बन जाएगी तब बड़ी संख्या में भर्ती करेंगे।
बता दें कि बुधवार को शिवराज सरकार ने पुलिस विभाग में आरक्षकों के 4000 पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी किया था। जिसे उपचुनाव के मद्देनजर बड़ा दांव माना जा रहा है। राज्य सरकार ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के जरिए पुलिस आरक्षक की भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल इलाके से सर्वाधिक बेरोजगार पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करते है. जिससे माना जा रहा है कि भाजपा को इससे बड़ा लाभ हो सकता है।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’