April 18, 2024

मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1004 नए मामले सामने आए

मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1004 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,66,298 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस महामारी से 20 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,875 हो गई है। 

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ”पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर में छह, भोपाल में तीन, ग्वालियर में दो तथा जबलपुर, धार, रतलाम, विदिशा, दमोह, खंडवा, रायसेन, हरदा, एवं शाजापुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। 

उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 674 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 466, उज्जैन में 97, सागर में 120, जबलपुर में 198 एवं ग्वालियर में 158 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 271 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 191, जबलपुर में 61 एवं ग्वालियर में 53 नए मामले आए। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,66,298 संक्रमितों में से अब तक 1,51,946 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 11,477 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को 1,268 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

About Author