April 17, 2024

27 और 28 अक्टूबर को सिंधिया के इलाके में सचिन पायलट का दौरा

ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके गढ़ में चुनौती देंगे सचिन पायलट। कांग्रेस ने ये रणनीति खासतौर पर सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के लिए बनाई है, जहां कांग्रेस के राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पार्टी के प्रचार अभियान में नई ऊर्जा भरने का काम करेंगे। सचिन पायलट 28 अक्टूबर को ग्वालियर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए जारी की गई 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी सचिन पायलट का नाम शामिल है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के मुताबिक सचिन पायलट 27 और 28 अक्टूबर को भिंड और ग्वालियर जिले में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वे शिवपुरी जिले के नरवर और सतनवाड़ा में और मुरैना जिले के सुमावली में भी चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पायलट मुरैना विधानसभा सीट के नूराबाद क्षेत्र में, दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मनबसाई में, मेहगांव सीट के गोरमी और गोहद में कांग्रेस के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।

28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 16 सीटें ग्वालियर-चंबल इलाके में आती हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के असर वाले इस इलाके में गुर्जर समुदाय का भी काफी प्रभाव है और पायलट इसी समुदाय से आते हैं। ज़ाहिर है कि कांग्रेस इन्हीं समीकरणों को ध्यान में रखते हुए यहां सचिन पायलट के दौरे की रणनीति बनाई है। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदान होना है। जबकि वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

सचिन पायलट का कार्यक्रम

  • 27 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे ग्वालियर पहुचेंगे
  • शाम 7 बजे ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात
  • 28 अक्टूबर को 11.15 बजे ग्वालियर से रवाना होंगे, 11.30 बजे मुरैना विधानसभा क्षेत्र के नूराबाद और दिमनी विधानसभा की मनबसई में जाएंगे
  • उसके बाद भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गोरमी में और दोपहर 3.45 बजे गोहद में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में कैंपेन
  • शाम 4.50 बजे गोहद से रवाना होंगे, हेलिकॉप्टर से ग्वालियर पहुंचेंगे

About Author