April 23, 2024

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना के 951 नए मामले सामने आए

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 951 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इसकी कुल संख्या बढ़ कर 167249 तक पहुंच गई।  राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे कुल मृतक संख्या बढ़ कर 2885 हो गई है।  

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में इन्दौर एवं भोपाल में तीन-तीन और नरसिंहपुर, रतलाम, दमोह, एवं झाबुआ में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया, ”राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 677 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 469, उज्जैन में 97, सागर में 120, जबलपुर में 198 एवं ग्वालियर में 158 लोगों की मौत हुई हैं। शेष मरीजों की मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 263 नए मामले इंदौर जिले में सामने आये हैं, जबकि भोपाल में 213 एवं जबलपुर में 54 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 167249 संक्रमितों में से अब तक 153127 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 11237 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 1,181 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

About Author