
मध्य प्रदेश का उपचुनाव विधानसभा क्षेत्रों के अलावा चुनाव आयोग के दफ्तर में भी लड़ा जा रहा है। कांग्रेस लगातार बीजेपी पर अपने मनपसंद अधिकारियों का उपचुनाव वाले क्षेत्रों में इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी इन अधिकारियों की मदद से चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। कांग्रेस की शिकायत को संज्ञान में लेने के बाद चुनाव आयोग ने अशोकनगर के कलेक्टर अभय वर्मा और एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया को हटा दिया। इनकी जगह पर प्रियंका दास को कलेक्टर और तरूण नायक को एसपी के पद पर तैनात किया गया है।
हमें ऐसे अफसरों से निपटना आता है : दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को चुनाव आयोग से शिकायत की थी। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ऐसे अधिकारी और तत्व समझ लें जो नियम विरुद्ध भाजपा का साथ दे रहे हैं। हमें ऐसे तत्वों से निपटना अच्छे से आता है। दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शिवराज सरकार अफसरों के दम पर चुनाव जीतना चाहती है। खुद पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमल नाथ यह कह चुके हैं कि बीजेपी प्रशासनिक तंत्र के दम पर चुनाव को प्रभावित करना चाहती है।
कमल नाथ और दिग्विजय सिंह अधिकारियों को धमका रहे हैं : शिवराज
प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ऊपर उठ रहे सवालों के जवाब में उल्टा दिग्विजय सिंह और कमल नाथ पर निशाना साधा है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ‘कमल नाथ और दिग्विजय सिंह अफसरों को धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। रोज़ धमकी दी जा रही है कि हम देख लेंगे, निपट लेंगे, निपटा देंगे। आखिर अधिकारियों का भी मनोबल होता है। ऐसी बयानबाज़ी से उनका मनोबल टूट रहा है। माननीय चुनाव आयोग से अपील है कि वह स्वतः संज्ञान ले और धमकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे।’
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’