April 19, 2024

कांग्रेस ने छतरपुर जिले के महाराजपुर में केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की महाराजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरूद्ध क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया। बुधवार को मड़ई में कांग्रेस नेताओं ने अपने इस हस्ताक्षर अभियान के ज़रिए कानूनों को वापस करने की मांग की। अभियान के दौरान मौजूद नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को जनविरोधी बताते हुए लोगों से इन कानूनों के खिलाफ अपना समर्थन मांगा। हस्ताक्षर अभियान में कांग्रेसी नेता केंद्र सरकार के विरुद्ध बैनर के साथ मौजूद थे। 

कांग्रेस के इस हस्ताक्षर अभियान में ज़िला अध्यक्ष राधेश्याम चोबे राजीव गांधी पंचयात राज के सनजोयक विवेक अवस्थी मुकेश शोनीसुखलाल वैस, लक्ष्मण कुशवाहा, ओम सेंगर, महेश चौहान,  हुकुम जैन, मोती गोंटिया, मधुपाल सेंगर, रवि सेंगर, रमेश रजक, सुनील रजक, सर्वेश पटेल, आकाश कुशवाहा, रितेश सेन ,चंद्रवीर सिंह, आदित्य पटेल, धनपत कुशवाहा, जीतू गोटिया सोनू गोंटिया, सुनील वैस, रूपचंद वैस, अंकित सेंगर, घनश्याम चक्रवर्ती, अतुल विश्वकर्मा, रामू ,राकेश रजकआदि उपस्थित थे। बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध देश भर के अलग अलग हिस्सों में हो रहा है। कई राज्य केंद्र सरकार के कानूनों के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं। 

About Author