April 19, 2024

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, 28 सीटों पर अब तक 55.76 प्रतिशत मतदान

मध्यप्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव में मंगलवार सुबह से वोट डाले जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। यह मध्यप्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा उपचुनाव है, क्योंकि एक साथ 28 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 28 सीटों में से 22 ऐसे दिग्गज नेताओं का भविष्य टिका हुआ जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए थे और कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी। इस चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी साख दांव पर लग गई है।

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट पर सोमवार को हो रहे उपचुनाव मैं मतदाता बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। ब्यावरा विधानसभा सीट पर दोपहर 3:00 बजे तक 72.14% मतदान हो चुका है। बता दें कि ब्यावरा विधानसभा सीट से भाजपा से प्रत्याशी नारायणसिंह पंवार वह कांग्रेस से प्रत्याशी रामचंद्र दांगी मैदान में है। बता दें कि ब्यावरा विधानसभा सीट पर मतदाता सुबह से ही काफी उत्साह दिखा रहे हैं। ब्यावरा से भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पवार ने शहर के मंडी परिसर में अपने मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र दांगी ने अपने पैतृक का मामला आमल्याहाट कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस बार कोरोना को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 से बचाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर मास्क सेनीटाइजर ग्लब्स की व्यवस्था की गई है ब्यावरा विधानसभा सीट पर हो रहे मतदान को लेकर राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान स्थितियों का जायजा लिया है। वही मतदाताओं से चर्चा कर मतदान स्थलों का निरीक्षण किया है इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

About Author