September 24, 2023

IND V/S SL का तीसरा वन-डे आज, भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

भारत और श्रीलंका के बीच 3 वन-डे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में 6 बदलाव किया है। इसमें से 5 खिलाड़ी वन-डे डेब्यू कर रहे हैं। संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौथम, राहुल चाहर पहली बार वन-डे खेलेंगे। वहीं, भुवनेश्वर कुमार की जगह नवदीप सैनी को जगह मिली है।

वहीं, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टीम में 3 बदलाव किए हैं। दूसरे वन-डे में सफल रहे स्पिनर वानिंदु हसारंगा चोट की वजह से ये मैच नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा कसुन रजिथा भी नहीं खेल रहे हैं। प्रवीण जयविकरामा, अकिला धनंजय और रमेश मेंडिस को टीम में जगह मिली है।

दोनों टीमें

भारत : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, हार्दिक पंड्या, कृष्णप्पा गौथम, नवदीप सैनी, राहुल चाहर, चेतन सकारिया।

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, अकिला धनंजय, प्रवीण जयविकरामा।

2-0 से आगे भारतीय टीम अगर यह मुकाबला जीतती है तो वह चौथी बार किसी द्विपक्षीय वन-डे सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करेगी।

About Author