April 25, 2024

टोक्यो ओलिंपिक 2020: सतीश मेडल के करीब, सिंधु और हॉकी टीम जीती,भारत के लिए गर्व का दिन

टोक्यो ओलिंपिक में गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराया। तीरंदाजी में अतनु दास 2 बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को हराकर पुरुष सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। मुक्केबाज में सतीश कुमार ने सुपर हैवी वेट (91+ किलोग्राम) कैटेगरी के अंतिम-8 में जगह बना ली है। 25 मीटर महिला एयर पिस्टल के पहले क्वालिफाइंग राउंड में युवा शूटर मनु भाकर ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

बॉक्सिंग में पुरुषों की 91+ किलोग्राम वेट कैटेगरी में सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। पहले राउंड में बाय पाने वाले सतीश ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराया। सतीश अब मेडल पक्का करने से एक जीत की दूरी पर हैं।

सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 12 डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 41 मिनट में 21-15, 21-13 से हरा दिया। वहीं, पुरुष हॉकी में भारतीय टीम ने पूल ए के मुकाबले में अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर अंतिम-8 में जगह पक्की कर ली है।

About Author