April 18, 2024

सीएम शिवराज ने किया बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा, उत्तरी मध्य प्रदेश में बाढ़ की स्थिति गंभीर

ग्वालियर-चंबल इलाके (उत्तरी मध्य प्रदेश) में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर हैं। प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को ग्वालियर पहुंचे। एयरपोर्ट पर ही उन्होंने एयरफोर्स के अफसरों और प्रशासनिक अधिकारियों से राहत-बचाव कार्यों और हालातों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वे बाढ़ प्रभावित शिवपुरी, श्योपुर और दतिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के लिए हेलिकॉप्टर से निकल गए।

बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में आपात बैठक बुलाई। बैठक में मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि उत्तरी मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री ने ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, भिंड, मुरैना और दतिया के कलेक्टरों के अलावा राहत कार्य में लगे एयर फोर्स, NDRF, SDRF, होम गार्ड के अधिकाारियों से बात की। इस दौरान बताया गया कि श्योपुर के विजयपुर-वीरपुर में हालात बिगड़ने से 30 गांवों को खाली कराया जा रहा है। लोगों को बोट और हेलिकॉप्टर से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

About Author