April 23, 2024

श्रीलंका के साथ टी-20 सीरीज से पहले भारत को झटका, दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव सीरीज से बाहर

24 फरवरी से भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का आगाज हो रहा है। लेकिन सीरीज के आगाज से पहले ही भारत के लिए बुरी खबर है। सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर इंजरी की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। सूर्यकुमार को वेस्टइंडीज के साथ तीसरे टी-20 मैच के दौरान हाथ में फील्डिंग करने के दौरान चोट लगी थी। ऐसा माना जा रहा है कि उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया है। वहीं दीपक चाहर भी बॉलिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।

बता दें कि श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर है। इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 और दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। पहला टी-20 लखनऊ में 24 फरवरी को वहीं 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में दूसरा और तीसरा टी-20 मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच मोहाली में 4 से 8 मार्च तक और दूसरा 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाना है।

श्रीलंका का भारत दौरा
24 फरवरी- पहला टी-20,लखनऊ
26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला
4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)

About Author