March 29, 2024

आईपीएल 2022 : लखनऊ को मिली पहली जीत, चेन्नई को 6 विकेट से हराया

ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुरुवार को हुए IPL 2022 के 7वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रोमांचक मैच में 6 विकेट से हरा दिया और अपनी पहली जीत हासिल की। उसने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 211 के टारगेट को 20वें ओवर में हासिल कर लिया। लखनऊ की जीत के स्टार रहे एविन लुईस जिन्होंने इस सीजन की फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ी और 55 रन बनाकर नाबाद रहे। उनका साथ दिया यंगस्टर बदोनी ने, जिन्होंने 9 गेंदों में 19 रन की पारी खेली। एक वक्त मैच लखनऊ की पकड़ से दूर लग रहा था, लेकिन लुईस और बदोनी ने 13 गेंदों में 40 रन की पार्टनरशिप कर 211 के टारगेट को छोटा बना दिया। क्विंटन डिकॉक ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा। चेन्नई की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस ने 2 विकेट लिए।

इससे पहले सीएसके ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। चेन्नई के लिए रॉबिन उथप्पा ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। शिवम दुबे ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। मोईन अली ने 35 रनों की अहम पारी खेली। अंबाती रायडू 27 और रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए। धोनी 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

वहीं बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की अच्छी शुरुआत हुई। कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक ने अच्छी साझेदारी निभाई। राहुल ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। जबकि डिकॉक ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए। मनीष पांडे 5 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। दीपक हूडा 13 रन बनाकर आउट हुए। इविन लुईस 55 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने इस पारी में 3 छक्के और 6 चौके लगाए। आयुष बदोनी ने भी दमदार पारी खेली। उन्होंने 9 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्कों की मदद से 19 रन बनाए। चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे ने एक विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने 4 ओवरों में 40 रन लुटाए। प्रिटोरियस ने 4 ओवरों में 31 रन देकर 2 विकेट लिए। ड्वेन ब्रावो ने भी एक विकेट अपने नाम किया। उन्होंने 4 ओवरों में 35 रन दिए।

About Author