March 29, 2024

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा, बोले- किसान अपनी मूंग औने पौने दामों पर बेचने के लिए है मजबूर

भोपाल- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सरकार की नीतियों के कारण किसान अपनी मूंग औने पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर हुए हैं।

श्री कमलनाथ ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि शिवराज सरकार की लापरवाही और लेटलतीफी के कारण राज्य में मूंग उत्पादक किसान एक बार फिर घाटा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही के चलते औने पौने दामों पर मूंग बेचने को मजबूर हुए किसानों को‘‘भावांतर योजना‘’की राशि का भुगतान अब राज्य सरकार को तत्काल करना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है कि भाजपा सरकार एक तरफ तो किसानों की आय दोगुना करने की बात करती है और दूसरी तरफ किसान विरोधी निर्णय लेती है। इसके चलते खेती राज्य में घाटे का धंधा ही बनी हुयी है।

About Author