April 18, 2024

महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने की मिली सजा, लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से 19 सांसद सस्पेंड

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज उठाना विपक्ष को भारी पड़ता नजर आ रहा है। लोकसभा के बाद अब राज्यसभा के 19 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। ये सभी सांसद महंगाई को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे थे। इससे पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही के दौरान अभद्र व्यवहार के आरोप में 4 कांग्रेसी सांसदों को निलंबित किया जा चुका है।

निलंबित किए गए सांसदों में टीएमसी के सुष्मिता देब, डॉ. शांतनु सेन और डोला सेन के अलावा मौसम नूर, शांता छेत्रीय, नदीमुल हक, अबीरंजन विश्‍वास के अलावा कम्युनिस्ट सांसद ए. रहीम और शिवदासान, डीएमके के कनिमोझी और टीआरएस के बीएल यादव और मोहम्‍मद अब्‍दुल्‍ला शामिल हैं।

सर्वाधिक 7 सांसद तृणमूल कांग्रेस के निलंबित किए गए हैं। जबकि डीएमके के 6 सांसदों को सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा टीआरएस के 3 और वाम दलों के 3 सांसदों को निलंबित किया गया है।

About Author