April 25, 2024

यह है एमपी का सिस्टम, न इलाज मिला न शव वाहन, मां की लाश बाइक जाने पर मजबूर

शहड़ोल- मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलता यह वीडियो शहडोल का है. शहडोल में एक महिला की मौत के बाद शव वाहन ना मिलने पर, बेटा माँ के शव को 80 किमी दूर पटिये पर बांधकर बाइक से लेकर गया.

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शव वाहन नहीं मिलने के कारण बेटों को मां का शव लकड़ी की पटरी में बाधकर बाइक से शहडोल जिले से पड़ोसी जिले अनूपपुर तक 80 किलोमीटर दूर अपने घर ले जाना पड़ा। घटना के वीडियो ने सिस्टम और इंसानियत की पोल खोल दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनूपपुर के गोडारू गांव की रहने वाली महिला जयमंत्री यादव को सीने में तकलीफ होने के कारण परिजनों ने जिला अस्पताल शहडोल में भर्ती कराया था। यहां इलाज न मिलने के कारण महिला की मौत हो गई। मां की मौत के बाद बेटे शव वाहन के लिए मेडिकल कॉलेज में भटकते रहे लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला।

About Author