April 24, 2024

एमपी में कोरोना का प्रकोप, जबलपुर बन रहा है कोरोना का हॉटस्पॉट

भोपाल- मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 164 नए केस सामने आए हैं। टोटल एक्टिव केस बढ़कर1493 हो गए हैं। 1 अगस्त को प्रदेशभर में 5432 सैंपलों की टेस्टिंग हुई थी। प्रदेश में इंदौर, भोपाल और जबलपुर कोरोना हॉटस्पॉट बन रहे हैं। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है।

इंदौर में 593, भोपाल में 300 और जबलपुर में 223 एक्टिव केस हैं। इंदौर में 1 अगस्त को 470 टेस्ट किए गए, इनमें 56 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। भोपाल में 139 सैंपल में से 28 और जबलपुर में 362 सैंपल में से 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पॉजिटिव मरीजों में इंदौर में 46 और भोपाल में 18 मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली है। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की 14 से 20 जुलाई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में सबसे ज्यादा 17.72% पॉजिटिविटी दर इंदौर में है। जबलपुर में ये 10.71% है। प्रदेश में 1 अगस्त को 183 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे। इंदौर के 68, भोपाल के 25 और जबलपुर के 31 मरीज ठीक हुए।

अब तक 53 लाख से ज्यादा ने ली प्रीकॉशन डोज

मध्यप्रदेश में कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव की शुरुआत 21 जुलाई से हुई। इस कार्यक्रम के तहत 18 साल से 59 साल के बीच सभी नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए महाअभियान भी चलाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में अब तक 18-59 साल के 24,98,727 लोग वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज ले चुके हैं। 60 साल से ज्यादा उम्र के 28,14,080 लोग भी वैक्सीन लगवा चुके हैं।

About Author