April 25, 2024

अब जनता को भी आगे आना होगा, लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है : अशोक गहलोत

नई दिल्ली- महंगाई और बेरोजगारी के विरुद्ध कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। संसद भवन में आज विरोध स्वरूप सोनिया और राहुल गांधी समेत सभी कांग्रेस नेता काले कपड़े पहुंचे। संसद से कांग्रेस महंगाई के खिलाफ हुंकार भर रही है। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अब समय आ गया है, जब जनता को भी इस तानाशाही के विरुद्ध आगे आना होगा।

राजस्थान सीएम ने कांग्रेस मुख्यालय से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘आप समझ रहे हैं कि देश में क्या हालात हैं, हम में से किसी ने कभी कल्पना नहीं की थी कि ऐसा समय भी आएगा, जब लोकतंत्र को खत्म होता देखना पड़ेगा। जिस तरीके से संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं, कोई कल्पना नहीं कर सकता। महंगाई हो, बेरोजगारी हो, जीएसटी हो; इस सरकार में इन मुद्दों पर सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।’

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि, ‘जब सदन चल रहा है, उस समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पूछताछ के लिए बुला रहे हो, इसलिए मैंने उस दिन कहा था कि देश में ED का आतंक है। देश में जो कुछ हो रहा है, खतरनाक खेल हो रहा है, लोकतंत्र खत्म किया जा रहा है। अब समय आ गया है कि अब जनता को भी आगे आना होगा।’

अशोक गहलोत ने आगे कहा कि, ‘मीडिया के मालिकों के ऊपर जो ED व CBI का दवाब है, उस दवाब से बाहर निकलना पड़ेगा। नेशनल हेराल्ड भी एक अखबार है, जब एक अखबार पर हमला हो सकता है, तो किसी पर भी हमला हो सकता है। आज देश के मीडिया के सामने बहुत बड़ी चुनौती है कि वो बोल नहीं पा रहे हैं, हिम्मत नहीं दिखा पा रहे हैं।’

About Author