April 25, 2024

प्रदेश के इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, जबलपुर समेत हो रही इन जिलों में बारिश

भोपाल- मध्यप्रदेश में नया सिस्टम बनने से पहले बारिश का दौर शुरू हो गया है। नमी के कारण महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो रही है। मंगलवार को भोपाल में कहीं-कहीं रिमझिम हुई। दोपहर बाद जबलपुर से लेकर नर्मदापुरम और भोपाल तक बारिश के आसार हैं। इस दौरान तेज पानी गिर सकता है। मौसम विभाग के एप वेदर रीडर के अनुसार शाम करीब 6 बजे तक कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।

यहां बारिश का यलो अलर्ट

दोपहर बाद भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, कटनी, जबलपुर, डिंडोरी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में पानी गिर सकता है। इसके अलावा इंदौर समेत ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, बुंदेलखंड और बघेलखंड के इलाकों में धूप-छांव बनी रहेगी।

दिन का पारा ऊपर चढ़ा

लगातार बारिश नहीं होने से उमस बढ़ गई है। ऐसे में कई इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से चार डिग्री तक ऊपर चले गए हैं। भोपाल में यह 31 के पार चल रहा है, जबकि इंदौर में यह सामान्य चल रहा है। ग्वालियर में तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक चला गया है। इससे दिन में गर्मी और उमस ज्यादा सता रही है। अभी 8 सितंबर तक इसी तरह मौसम बना रहेगा। 9 सितंबर से नया सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। ऐसे में बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

About Author