
धार। कारम डैम फूटने के बाद क्षेत्र के किसानों को आई दिक्कतों व उचित मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस ने धार से “आदिवासी न्याय यात्रा” शुरू किया है। आदिवासी विधायक पांचीलाल मेड़ा के नेतृत्व में यह यात्रा बुधवार को कारम डैम से शुरू हुई। इस दौरान वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, विधायक सचिन यादव व सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक पांचीलाल मेड़ा ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के किसानों और आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए इस यात्रा की शुरुआत की है। हम भोपाल तक पैदल मार्च करेंगे। “आदिवासी न्याय यात्रा” संभवतः दो अक्टूबर को भोपाल पहुंचेगी। गांधी जयंती के मौके पर हम भोपाल में राज्यपाल मंगू भाई पटेल को ज्ञापन सौंपकर उन्हें जनसमस्याओं से अवगत कराएंगे।
मेड़ा ने बताया कि कारम बांध से प्रभावित आदिवासी आज भी जंगलों में रह रहे हैं। उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला। बांध के निर्माण में अनियमितता हुई है। उन्होंने सरकार से आदिवासियों को ही नुकसान की भरपाई करने के साथ फसलों का उचित मुआवजा देने और विस्थापित करने की मांग की है।
इस दौरान कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कहा कि भोपाल में मॉनसून के दौरान जब पांचीलाल मेड़ा ने कारम डैम का मुद्दा उठाना चाहा तो उन्हें बोलने नहीं दिया गया। इतना ही नहीं सदन में उनके साथ अभद्रता और मारपीट की गई। शिवराज सरकार आदिवासी जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्रता पर उतर गई है। हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने जाति आधारित गणना मामले की सुनवाई करने से इनकार किया कहा- ‘हाईकोर्ट जाएं
कृषि क्षेत्र की राजधानी माना जाने वाले नर्मदापुरम का किसान आज सबसे ज्यादा पीड़ित : कमलनाथ
कांग्रेस ने तैलिक साहू राठौर समाज के लिए हीतेश साहू को बनाया प्रदेश समन्वयक