April 25, 2024

गेहूं एमएसपी में 110 रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी, कैबिनेट ने तय की MSP

भोपाल- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय किए. कैबिनेट ने गेंहू की एमएसपी में 110 रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. इसी के साथ 2023-24 के लिए गेहूं की एमएसपी 2,125 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विपणन सीजन 2023-24 के लिए सभी रबी फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी दी है. मसूर के एमएसपी में अधिकतम 500 रुपये प्रति क्विंटल की मंजूरी दी गई है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मंत्रिमंडल बैठक में 2022-23 के 6 रबी फसलों की एमएसपी निर्धारित की गई है, जिसमें गेहूं के लिए 110 रुपये,जौ में 100 रुपये, चना में 105 रुपये, मसूर में 500 रुपये, सरसों में 400 रुपये और कुसुम में 209 रुपये की वृद्धि की गई है.

About Author