April 16, 2024

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, कमलनाथ समेत 40 नेताओं का नाम

नई दिल्ली- गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है। इसी क्रम में पहले चरण के लिए पार्टी ने मंगलवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस सूची में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ समेत तमाम दिग्गजों को शामिल किया गया है।

कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट में कुल 40 नेताओं का नाम है, जिन्हें स्टार प्रचारक बनाया गया है। कांग्रेस की इस सूची में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रमेश चेन्निथला, युवा नेता कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी एवं आदिवासी समुदाय के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया समेत कई अन्य को जगह दी गई है।

इसके अलावा शक्ति सिंह गोहिल, सचिन पायलट, तारिक अनवर, पवन खेड़ा, इमरान प्रतापगढ़ी, रघु शर्मा, जगदीश ठाकोर, शिवाजी राव मोघे, सिद्धार्थ पटेल, अमित चावड़ा, अमरिंदर सिंह राजा वारार आदि के नाम भी शामिल हैं।

इससे पहले पहले बीजेपी भी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुकी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह चौहान, निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी, योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फडणवीस, तेजस्वी सूर्या, हिमांता विश्व शर्मा व अन्य को जगह दी गई है।

बता दें कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे। गुजरात का मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। राज्य में कई दशकों से वनवास झेल रही कांग्रेस ने इस बार वापसी की उम्मीद में है।

About Author