April 19, 2024

पंचायती राज सम्मेलन में कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को लेकर कही यह बात

भोपाल- चुनावी साल में कांग्रेस ने गांव-गांव तक अपने संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है। राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में सोमवार को इस सिलसिले में कांग्रेस ने पंचायती राज सम्मेलन का आयोजन किया था। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि राजीव गांधी ने पंचायती राज दिया। दिग्विजय सिंह की सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार दिए। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही हम महात्मा गांधी के सपने और राजीव गांधी के बनाए कानून का क्रियान्वयन करेंगे।

कमलनाथ ने कांग्रेस समर्थित निर्वाचित प्रतिनिधियों से कहा कि, ‘पंचायत चुनाव में आपके ऊपर पुलिस, पैसा, प्रशासन का दबाव था। BJP के पास इनके अलावा कोई उपाय नहीं है। ये ध्यान रहे कि 7 से 8 महीने बाद BJP के पास कुछ नहीं बचेगा। 7-8 महीनों में आपको भी आक्रमक होना पड़ेगा। सरकारी अधिकरियों, कर्मचारियों को आपको यह बताना होगा कि हम भी हिसाब लेंगे। हमारी भी चक्की चलेगी और बहुत बारीक पीसेगी।’

विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देते हुए कमलनाथ ने कहा कि, ‘आपको जिनके वोट पंचायत चुनाव में नहीं मिले, उनसे भी मिलना है। उन्हें बीजेपी की तरफ नहीं जाने देना है। आप सबको समेटिए, साथ लेकर चलिए। जिन लोगों के वोट आपको नहीं मिल पाए, उन्हें अपने साथ जोड़िए। अगर आप ऐसा कर पाए तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम जरूर फहरेगा।’

देश के मौजूदा हालातों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि अब हम रोजगार की बात करते हैं, तो बीजेपी राष्ट्रवाद ले आती है। ये हमें राष्ट्रवाद सिखाएंगे। मैं पूछता हूं, एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम बताएं, जो उनके साथ जुड़ा हो? बीजेपी के लोग पूछते हैं कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जिस स्कूल में मोदी, शिवराज पढ़े हैं, वो स्कूल भी कांग्रेस ने बनवाए हैं। आप लोग गांवों में जाइए, आपको सिर झुकाने की जरूरत नहीं है। छाती ठोक कर कहिएगा कि 15 महीने में हमने यह किया और बीजेपी की पोल खोलिएगा।’

इस दौरान AICC के प्रदेश प्रभारी जे.पी. अग्रवाल ने कहा कि, ‘हमें मालूम है कि आप किन परिस्थितियों में यह चुनाव जीत कर आए हैं। पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती को बदला गया, उसके बाद भी आप जीत कर आए। आप सब नीचे स्तर पर हमारी जो सबसे निचली इकाई है ब्लॉक स्तर पर काम करते हैं। आपका सहयोग होगा तो कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती और हम बीजेपी को धूल चटा सकते हैं।’ उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यदि पीएम मोदी में दम है तो राहुल गांधी से बड़ी यात्रा करके दिखाएं।

About Author