March 29, 2024

हमारे सामने वीर सावरकर, नाथूराम गोडसे, हिटलर की विचारधारा वाले लोग खड़े हैं, हमारे बीच वैचारिक युद्ध है : कांग्रेस नेता राजा पटेरिया

भोपाल-पीएम मोदी के विरुद्ध टिपण्णी मामले में पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। जमानत मिलने के बाद पहली बार कोर्ट में पेश हुए राजा पटेरिया ने कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है, यह मामला वैचारिक युद्ध से जुड़ा है।

राजा पटेरिया ने कहा, ‘न्यायालय पर मुझे पूरा भरोसा है। मेरी लड़ाई वैचारिक लड़ाई है। मैं गांधी, नेहरू, लोहिया की विचारधारा का आदमी हूं। गांधीवादी दर्शन में हिंसा का कहीं कोई स्थान नहीं है। हमारे सामने वीर सावरकर, नाथूराम गोडसे, हिटलर की विचारधारा वाले लोग खड़े हैं, हमारे बीच वैचारिक युद्ध है।’

राजा पटेरिया ने आगे कहा कि, ‘इतने दिन जेल में रहने से मुझे फायदा हुआ है। मुझे शुगर थी वह कंट्रोल में है। वजन ज्यादा था वह भी कम हो गया। ये मेरी 9 वीं जेल यात्रा थी। इसके पहले भी मैं आंदोलनों के चलते 8 बार जेल की यात्रा कर चुका हूं। सन 1971 के समाजवादी आंदोलन से मेरी जेल यात्रा शुरू हुई है, 1991 में कांग्रेस में आया था। आज गांधी की विचारधारा के लिए मेरी लड़ाई है।’

पूर्व मंत्री राजा पटेरिया जमानत मिलने के बाद गुरुवार को पहली बार MP-MLA कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान उन्होंने न्यायालय से अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा। उन्होंने अपने परिवार में कुछ लोगों की मृत्यु होने के चलते समय मांगा है। कोर्ट ने राजा पटेरिया की मांग पर विचार करने के बाद सुनवाई की तारीख बढ़ा दी है। मामले की अगली सुनवाई अब 18 अप्रैल को होगी और उसी दिन राजा पटेरिया को अपना जबाब देना होगा।

दरअसल पिछले साल 11 दिसंबर को पन्ना जिले के पवई में एक बैठक को संबोधित करते हुए राजा पटेरिया कहा था कि, “नरेंद्र मोदी इलेक्शन खत्म कर देंगे। लोगों को धर्म, जाति और भाषा के नाम पर बांटेंगे। अल्पसंख्यकों और आदिवासियों का भविष्य संकट में है। अगर आप संविधान को बचाना चाहते हैं तो मोदी की ‘हत्या’ के लिए तैयार रहें।” भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि उनके बयान का मतलब पीएम मोदी चुनाव में हराकर उनकी राजनैतिक हत्या को लेकर था। उन्होंने खुद को महात्मा गांधी की अहिंसा की विचारधारा का पालन करने वाला नेता बताया था। इस मामले में वह ढाई महीने जेल में रहकर बीते दिनों जमानत पर बाहर आए थे।

About Author