सरकार की तमाम कोशिशें नाकाम, माफिया के हौसले बुलंद

नर्मदापुरम – नर्मदापुरम में माफिया और चोर रेत चोरी कर परिवहन करने से पीछे नहीं हट रहे। अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे है। माखननगर के ग्राम पवारखेड़ा खुर्द में भी गुरुवार शाम को रेत खदान पर 4 ट्रक और जेसीबी पहुंचे थे। जिसकी सूचना मिलते ही खनिज विभाग अमला तहसीलदार और पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गया। संयुक्त दल ने रेत चोरों पर कार्रवाई की। अचानक हुई कार्रवाई से रेत चोर और माफिया में हड़कंप मच गया।
तहसीलदार सुनील गढ़वाल ने बताया पवारखेड़ा खुर्द तवा खदान पर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे 4 एलपी ट्रक और एक जेसीबी को जब्त किया है। इस अवसर पर तहसीलदार के साथ प्रभारी खनिज निरीक्षक कृष्णकांत परास्ते, पटवारी राजस्व टीम, खनिज व पुलिस दल शामिल रहा। गौरतलब है कि बीते ही दिनों कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिले में 10 खनिज चौकी स्थापित की है। इसके बाद रेत का अवैध कारोबार करने वालों पर सख्ती हो गई है। अधिकारी संयुक्त रूप से रेत चोरों को पकड़ने की कार्रवाई कर रहे हैं।
More Stories
गौशरण महाराज ने मंत्री हरदीप सिंह डंग पर गौतस्करी का आरोप लगाया
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने खुद प्रमाणित किया है कि बीजेपी उनके लिए काम करती है – दिग्विजय
भाजपा में गुटबाजी चरम पर पहुंची, आलाकमान करेगा बड़ी सर्जरी