जिस वक्त भीषण कहा उस समय मंच पर मौजूद थे तुलसी सिलावट

इंदौर – महाराष्ट्र के मंत्री ने तुलसी सिलावट की मौजूदगी में कांग्रेस से भाजपा में आने वालों को भीषण कहा। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के नेताओं को चुराकर भाजपा में नहीं ला रहे हैं। कांग्रेस नेता खुद भाजपा में आ रहे हैं तो इसका हम क्या कर सकते हैं । विभीषण जब लंका छोड़कर राम के पास आए थे तो राम ने उन्हें नहीं बुलाया था । विभीषण अपने भाई रावण से परेशान होकर स्वयं राम के पास आए थे, तो इसका आरोप राम पर कैसा?
महाराष्ट्र प्रदेश सरकार के वन सांस्कृतिक कार्य और मत्स्य व्यवसाय मंत्री सुधीर मुनगंटीवार इंदौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा के विशेष जनसंपर्क अभियान के सिलसिले में पत्रकारों के सवालों के जवाब में बोल रहे थे। इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, गौरव रणदिवे सहित अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद थे।
More Stories
PM के भोपाल आने से पहले कमलनाथ का ट्वीट…
Mauvais Biographies Tinder Qui font Femmes Balayez vers la gauche
Our site provides unique features and advantageous assets to asian gay singles