September 26, 2023

जयशंकर के 2024 लोकसभा चुनाव जीतने के दावे पर अधीर रंजन चौधरी का पलटवार

जयशंकर के 2024 लोकसभा चुनाव जीतने के दावे पर अधीर रंजन चौधरी का पलटवार

नई दिल्ली – विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार किया। अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा और विदेश मंत्री एस जयशंकर को आइना दिखाते हुए कहा कि ऐसा हो सकता है कि जयशंकर जी की चुनाव आयोग से बात हो रही हो। नहीं तो कैसे पता चलेगा कि कौन जीतेगा। ये लोग इसी को लोकतंत्र को मानते हैं कि लोगों के वोट डालने से पहले ही वो( भाजपा) चुनावी नतीजा बताने में सक्षम हो जाते हैं। जयशंकर जी के राय में यही लोकतंत्र है।
मामला शुरू हुआ जब अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारतीय लोकतंत्र पर दिए गए बयान को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जमकर आलोचना की। जयशंकर ने कहा कि वो जब भी बाहर जाते हैं तो देश की आलोचना करते हैं। हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करते हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि अगर देश में लोकतंत्र नहीं होता तो हर चुनाव का रिजल्ट एक ही होता। लेकिन ऐसा नहीं है। हालांकि, इसके साथ ही जयशंकर ने 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने का दावा भी कर दिया।

About Author