May 20, 2024

जलियावाला बाग दिवस पर 13 अप्रैल को सीहोर में सद्भावना मार्च

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् होंगे मुख्य अतिथि

भोपाल – प्रदेश के शहीद एवं स्वतंत्रता सेनानी परिजन, जलियावाला बाग दिवस पर 13 अप्रैल को सीहोर नगर में शहीद स्मरण सभा करते हुए सद्भावना मार्च निकालेंगे। सद्भावना मार्च मेें कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता होंगे। स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन, भोपाल ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव के संदर्भ में प्रदेश के बीस शहीद स्थलों पर इस आयोजन को करने का निर्णय लिया है।
संगठन के महासचिव अशोक कुमार सिंधु ने बताया कि यह निर्णय संगठन ने सीहोर में अपनी पहली शहीद स्मरण सभा 1824 में नरसिंहगढ़ रियासत के राजकुमार अमर शहीद कुंवर चैनसिंह व उनके साथ हिम्मद खां, बहादुर खां तथा 15 जनवरी 1858 को आजाद सरकार से संबंधित 354 शहीदों द्वारा दी गई शहादत को स्मरण करने की दृष्टि से लिया गया है।
समारोह में समाजवादी चिंतक, विचारक रघु ठाकुर, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, गांधी भवन भोपाल के सचिव दयाराम नामदेव, मिलिन नायडू, अल्पसंख्यक कांग्रेस नेता दिलीप राजपा, सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवरी सिंह तोमर, नपा अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर आदि विशेष रूप से आमंत्रित रहेंगे।

About Author