May 4, 2024

टीकमगढ़ में बोले कमलनाथ, हमें सिंधिया की जरूरत नहीं है, अगर वे इतने बड़े तोप थे तो ग्वालियर का महापौर चुनाव क्यों हारे?

भोपाल- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमें सिंधिया की जरूरत नहीं है, अगर वे इतने बड़े तोप थे तो ग्वालियर का महापौर चुनाव क्यों हारे, मुरैना का महापौर चुनाव क्यों हारे?

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने ये बात शुक्रवार को टीकमगढ़ के रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। बता दें कि बीते साल हुए निकाय चुनाव में सिंधिया के प्रचार के बावजूद ग्वालियर और मुरैना दोनों जगह भाजपा महापौर चुनाव हार गई थी।

बुंदेलखंडी में कहा- राम-राम पौंचे

पूर्व सीएम कमलनाथ ने यहां एक जनसभा को भी संबोधिय किया। वे जैसे ही मंच पर भाषण देने पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों का अभिवादन करते हुए बुंदेलखंडी में कहा राम-राम पौंचे। इसके बाद उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की।

देश को तोड़ने का काम कर रही भाजपा

कमलनाथ ने भाषण में कहा कि भारत एक ऐसा अनोखा देश है, जिसमें विभिन्न जाति, संप्रदाय और भाषाओं के लोग रहते हैं। आजादी के बाद से कांग्रेस ने देश को एकजुट करने का काम किया, लेकिन भाजपा अब देश को वर्ग, संप्रदाय और जातियों के नाम पर बांटने का काम कर रही है।

पहले 18 साल का हिसाब दें शिवराज

भाषण के दौरान कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के लोग मुझसे 15 महीने की सरकार का हिसाब मांगते हैं। मैं कहता हूं कि पहले शिवराज सिंह चौहान 18 साल के शासन काल का हिसाब दें। फिर मैं अपने 15 महीने के कार्यकाल का हिसाब दूंगा। शिवराज चाहें तो एक मंच पर खड़े होकर सवाल-जवाब कर सकते हैं।

संस्कृति और संविधान बचाने के लिए करें वोट

उन्होंने कहा कि चुनाव होते रहते हैं, लेकिन इस बार के चुनाव महत्वपूर्ण हैं। इस इस बार हमें देश की संस्कृति और संविधान बचाने के लिए वोट करना होगा। विकास और बेरोजगारी की बात बाद में भी हो जाएगी, लेकिन इस बार संस्कृति और संविधान को बचाना जरूरी है। जातिगत आधार पर जनगणना के सवाल पर कहा कि देश में जातिगत जनगणना जरूरी है। सरकार सच्चाई को क्यों छुपाना चाहती है। मेरा मानना है कि जातिगत जनगणना होना चाहिए।

कमलनाथ बोले- टीकमगढ़ आकर मुझे दुख होता है

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि टीकमगढ़ आकर मुझे दुख होता है। वह इसलिए कि भाजपा के 18 साल के शासनकाल के बाद भी यहां पेयजल और पलायन की समस्या जारी है। टीकमगढ़ जिला आखिर पिछड़ा क्यों है, शिवराज सिंह इसका जवाब दें। 15 महीने के कार्यकाल में मैंने प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था। टीकमगढ़ जिले में 59000 किसानों का कर्जा माफ हुआ। पेंशन की राशि दोगुनी की थी। बिजली 100 रुपए 100 प्रति यूनिट की थी। देश के उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट के लिए तैयार किया था।

शिवराज ने हमें सौंपा था बदहाल राज्य

कमलनाथ ने कहा कि 20 दिसंबर 2018 को जब कांग्रेस की सरकार बनी तो भाजपा ने हमें ऐसा राज्य सौंपा जो बेरोजगारी में नंबर वन, किसानों की खस्ताहालत में नंबर वन, महिला अत्याचार में नंबर वन प्रदेश था। हमने इसमें सुधार की शुरुआत की थी। भाजपा सरकार ने हमें महंगाई दी, बेरोजगारी दी, घर-घर दारु दी और भ्रष्टाचार दिया। कमलनाथ ने कहा कि वर्तमान समय में मुख्यमंत्री शिवराज ने भाजपा के नेताओं को लूट मचाने की खुली छूट दी गई है। पूरे प्रदेश में लोग भ्रष्टाचार से परेशान हैं। ऐसे में मुझे प्रदेश के युवाओं की चिंता है।

टीकमगढ़ जनसभा में पूर्व सीएम ने की घोषणा

  • MP में कांग्रेस सरकार बनी तो पुरानी पेंशन लागू करेंगे
  • सरकार बनने पर टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे
  • बुंदेलखंड के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराएंगे
  • युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए करेंगे प्रयास
  • भाजपा के लोग हमें ना सिखाएं राष्ट्रवाद का पाठ
  • मोदी और शिवराज जिस स्कूल में पढ़े, कांग्रेस ने कराया उसका निर्माण

राज्य सरकार पर लगाए कई आरोप

जनसभा से कमलनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया। जिसमें उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा, बुंदेलखंड क्षेत्र में आज तक भाजपा की सरकार किसानों को पानी मुहैया नहीं करा सकी है। बेरोजगारी से युवा परेशान है। किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। सीडी कांड के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुझे हनीट्रैप मामले की सीडी दिखाई थी। चंद मिनट देखने के बाद ही मैंने उन्हें रोक दिया था। मैंने सीडी सार्वजनिक इसलिए नहीं की, क्योंकि पहले उसकी सत्यता की जांच जरूरी थी। मैं नहीं चाहता था कि जांच किए बिना लोगों की बदनामी हो।

गोशाला के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा- भाजपा सरकार जानबूझकर गोशालाओं को ठीक ढंग से नहीं चला रही है। आज गायों को 2 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भी भूसा-चारे का पैसा नहीं दिया जा रहा है।

गरीबों को बेघर कर रही भाजपा सरकार

कमलनाथ ने कहा 4 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ के दौरे पर आए थे। तब उन्होंने कन्या पूजन किया था और 1 सप्ताह बाद ही प्रशासन ने उन बेटियों का घर गिरा दिया था। इस सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के घर गिराने का काम कर रही है। जिस बेटी के मुख्यमंत्री ने पांव पूजे उसका घर गिराने से भाजपा का चेहरा उजागर हुआ है।

About Author