May 7, 2024

बीजेपी के नेता भी ख़ुद अपनी ही पार्टी की विकास यात्रा को बता रहे नाटक, बीजेपी नेता ने पार्टी छोड़ने की दी धमकी

भोपाल- मध्य प्रदेश में जनता तो बीजेपी की विकास यात्रा का विरोध कर रही है लेकिन अब बीजेपी के नेता भी ख़ुद अपनी ही पार्टी और सरकार की इस यात्रा के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल रहे हैं। सिंगरौली ज़िले के एक बीजेपी नेता ने विकास यात्रा को ढकोसला बताया है। इसके साथ ही बीजेपी नेता ने पार्टी छोड़ने की धमकी भी दी है।

बीजेपी नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में बीजेपी के नेता अपनी ही पार्टी को कोसते नज़र आ रहे हैं। बीजेपी नेता का आरोप है कि उनके परिजनों पर साजिश के तहत एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। इस संबंध में जब उन्होंने स्थानीय जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया तब किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया।

वायरल वीडियो में अपनी ही पार्टी को कोस रहे बीजेपी के नेता सिंगरौली ज़िले के बरगवां मंडल के महामंत्री के पद पर हैं। महामंत्री मुन्ना वैश्य का आरोप है कि बरगवां थाना क्षेत्र में अब तक सौ से अधिक लोगों पर एससी एसटी एक्ट में झूठे प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिसमें उनके परिजन भी शामिल हैं।

मुन्ना बैश्य ने कहा कि वे अपनी पार्टी को इससे अवगत कराना चाहते हैं। चाहे उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाए लेकिन वह सच बोलेंगे। मुन्ना बैश्य ने अपनी व्यथा साझा करते हुए कहा कि अगर पार्टी ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया तो वह खुद पार्टी से इस्तीफा दे देंगे क्योंकि ऐसी पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं है।

इससे पहले सोशल मीडिया पर रीवा के मनगवां विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने स्थानीय विधायक पंचूलाल प्रजापति का जमकर विरोध किया था। महिलाओं का एक समूह एक वृद्ध महिला की तबीयत बिगड़ने पर खाट पर लेटाकर ले जा रहा था कि तभी उनका सामना विधायक से हो गया। हालांकि विधायक क्षेत्र की समस्याओं को अनसुना कर वहां से चले गए।

About Author