April 26, 2024

मध्यप्रदेश में ऐसा है पेट्रोल-डीजल का हाल, अपने शहर में मूल्यों की सूची देखिये यहां!

भोपाल- तेल कंपनियों ने आज यानी 21 मार्च के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. पिछले दिनों की तरह तेल के दामों में आज भी कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है और दाम लगभग स्थिर हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) में भी दाम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल 109.70 रुपये प्रति लीटर के औसत दर से बिक रहा है. एमपी में आज डीजल 94.89 रुपये प्रति लीटर की औसत दर से मिल रहा है. वहीं राजस्थान में पेट्रोल 108.21 रुपये प्रति लीटर की औसत दर से बिक रहा है. राजस्थान में डीजल 93.48 रुपये प्रति लीटर की औसत दर से बिक रहा है. हालांकि मामूली अंतर के साथ अलग-अलग जिलों में अलग अलग दाम है.

आज यानी मंगलवार को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.29 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. इंदौर में पेट्रोल 108.58 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. अलीराजपुर में पेट्रोल 110.57 रुपये प्रति लीटर है. बैतूल में पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर है. छिंदवाड़ा में पेट्रोल 110.46 रुपये प्रति लीटर है. ग्वालियर में पेट्रोल 109.31 रुपये प्रति लीटर है. जबलपुर में पेट्रोल 108.68 रुपये प्रति लीटर है. सीहोर में पेट्रोल 108.60 रुपये प्रति लीटर है. उज्जैन में पेट्रोल 109.00 रुपये प्रति लीटर है.

एमपी के शहरों में डीजल के दाम
आज यानी मंगलवार को राजधानी भोपाल में आज डीजल 93.58 रुपये प्रति लीटर है. इंदौर में डीजल 93.86 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. ग्वालियर में डीजल 94.51 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. अलीराजपुर में डीजल 95.67 रुपये प्रति लीटर है. छिंदवाड़ा में डीजल 95.54 रुपये प्रति लीटर है. सिहोर में डीजल 93.86 रुपये प्रति लीटर है.

राजस्थान के शहरों में पेट्रोल के दाम
आज यानी मंगलवार को राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल 113.11 रुपये प्रति लीटर की भाव से बिक रहा है. वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल के दाम 111.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राजधानी जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर है. जोधपुर में पेट्रोल 108.56 रुपये प्रति लीटर है. उदयपुर में पेट्रोल 109.32 रुपये प्रति लीटर है. अजमेर में पेट्रोल 108.21 रुपये प्रति लीटर है. जैसलमेर में पेट्रोल 110.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

राजस्थान के शहरों में डीजल के दाम
आज यानी मंगलवार को राजस्थान के अजमेर में डीजल 93.48 रुपये प्रति लीटर है. जयपुर में डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है. जोधपुर में डीजल 93.80 रुपये प्रति लीटर है. उदयपुर में डीजल 94.48 रुपये प्रति लीटर है. जैसलमेर में डीजल 95.77 रुपये लीटर है. कोटा में डीजल 93.24 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि पेट्रेल डीजल के दाम बढ़ना या घटना कई बातों पर निर्भर करता है. इसमें इसका उत्पादन, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत, डालर, अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियां और मांग आदि शामिल हैं. हर शहर और राज्य में इसके दाम अलग अलग होते हैं.

अपने शहर का नया पेट्रोल-डीजल रेट्स चेक करने का तरीका-
सरकारी तेल कंपनियां अपने ग्राहकों को घर बैठे फ्यूल रेट्स केवल SMS के जरिए चेक करने की सुविधा देती हैं. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको SMS के जरिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी.

About Author