April 29, 2024

आज मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी अपने 18 वर्षों के कार्यकाल का हिसाब नहीं दे पा रहे : कमलनाथ

भोपाल- चुनावी साल में सत्ताधारी दल भाजपा को बड़ा झटका लगा है। अशोकनगर जिले की मुंगावली सीट से तीन बार भाजपा के विधायक रहे स्वर्गीय राव देशराज सिंह यादव के बेटे यादवेन्द्र सिंह यादव ने आज कांग्रेस ज्वॉइन किया है। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, इसमें कोई संदेह नहीं है।

पीसीसी चीफ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘चुनाव नजदीक आते ही शिवराज सिंह चौहान को घोषणाओं का नशा सवार हो जाता है, वे सोचते हैं कि अपनी घोषणाओं से और तरह-तरह के प्रलोभन देकर मध्य प्रदेश की सरल स्वभाव की जनता को गुमराह कर पाएंगे। लेकिन इस बार जनता झांसे में नहीं आएगी। आज मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी अपने 18 वर्षों के कार्यकाल का हिसाब नहीं दे पा रहे। यही कारण है कि 160 से ज्यादा जगहों पर इनके द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा का विरोध हुआ।’

कमलनाथ ने कहा, ‘शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा आकर कहते हैं कि मैं कमलनाथ की राजनीति और कमलनाथ के भविष्य का अंत कर दूंगा, गाड़ दूंगा। मैं ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहता। मैं तो कहता हूं हां मैं भी गाड़ूंगा, लेकिन मैं प्रदेश की बेरोजगारी को गाड़ूंगा, मै महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को गाड़ूंगा, प्रदेश में होने वाले भ्रष्टाचार को गाड़ूंगा। शिवराज जी को आज लाडली बहनें याद आ रही हैं। मैं केंद्र के एनसीआरबी के आंकड़ों के आधार पर कह रहा हूं कि पहले वे किसान पुत्र बनते थे तो प्रदेश में सबसे ज्यादा किसानों की आत्महत्या हुई। जब वे मामा बनते थे तो प्रदेश की मासूम बच्चियों के साथ शोषण हुआ।’

कमलनाथ ने प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार में आते ही हम माताओं-बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह देंगे। इसके अलावा जो गैस सिलेंडर आज 11 रुपए के पार है उसे 500 रुपए में देंगे। हम जो भी घोषणा कर रहे हैं उसका मूल्यांकन हमने पहले से ही करके रखा हुआ है। यह भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र नहीं जिसकी घोषणाएं पूरी ना हो। भाजपा तो कहती थी कि किसानों का कर्जा भी माफ नहीं होगा परंतु हमने प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जा माफ करके दिखाया।

पीसीसी चीफ इस दौरान चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। भाजपा खेमे में यह देखकर बौखलाहट है। मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि मध्य प्रदेश की जनता मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखेगी और सच्चाई का साथ देगी।’ इस दौरान पूर्व सीएम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पिछले विधानसभा चुनाव में मोदी जी छिंदवाड़ा आए थे और नतीजा यह हुआ कि जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। छिंदवाड़ा का चुनाव जनता बनाम बीजेपी का चुनाव है। छिंदवाड़ा की जनता ने 44 साल मुझे जो प्यार और विश्वास दिया है चाहे कोई आए या कोई भी जाए यह प्यार और विश्वास कायम रहेगा।’

कमलनाथ ने आगे कहा कि भाजपा अपने 3 वर्ष पूरे होने पर आयोजन कर रही है, शायद यह आयोजन इसलिए है कि किस प्रकार से खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई गई थी। प्रेस ब्रेफिंग के पश्चात पीसीसी कार्यालय में हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा मनाया गया। इस दौरान वहां मौजूद पंडितों ने स्वस्ति वाचन किया एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ को टीका लगाकर हिन्दू नव वर्ष की बधाई दी।

About Author