May 4, 2024

बच्चों के भविष्य खिलवाड़ जारी, अब आठवीं का संस्कृत का पेपर निरस्त

मध्यप्रदेश में नौनिहालों के भविष्य खिलवाड़ का सिलसिला बदस्तूर जारी है। 10वीं और 12वीं के कई पेपर पहले ही आउट हो चुके हैं और कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब राज्य शिक्षा केंद्र ने 1 अप्रैल को आयोजित किया गया 8वीं संस्कृत का पेपर निरस्त कर दिया गया है। अब इसको आगामी दिनांक को कराया जाएगा। इसको लेकर राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के संचालक धनराजू एस ने प्रदेश के समस्त जिला परियोजना समन्वयक को पत्र भी जारी कर दिया है। इसमें बताया गया है कि संस्कृत पेपर की गोपनीयता कतिपय कारणों से प्रभावित हुई है। इसको देखते हुए इसे निरस्त किया गया है।

About Author