May 3, 2024

मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी

पैक्स सहकारी संगठनों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर प्रदर्शन किया

भोपाल -1 शिवराज सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ कर्मचारी संगठन लामबंद होने लगे हैं। शुक्रवार को पैक्स सहकारी संगठनों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर अपनी वेतनवृद्धि, नियमितीकरण और मानदेय जैसी मांगों को पूरा करने के लिए प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में सहकारी समितियों के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारी, अधिकारियों ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री निवास के बाहर नारेबाजी की और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।‌ सहकारी समिति से जुड़े हुए कर्मचारियों का कहना है कि हम अब कमीशन के आधार पर काम करना नहीं चाहते हैं। हम चाहते हैं की सरकार हमें नियमित कर्मचारी के आधार पर नियुक्त करें और सेवा सुविधाएं दी जाए। इन कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में काम बंद करने की धमकी भी दी है।

About Author