May 18, 2024

राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय को सौंपा सरकारी बंगला

राहुल अपने ऑफिस के लिए नई जगह की तलाश में

नई दिल्ली – कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अपना सरकारी बंगला लोकसभा सचिवालय को सौंप दिया। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने शुक्रवार को बंगले से सारा सामान खाली कर दिया। अब वे मां सोनिया गांधी के साथ उनके घर पर रह रहे हैं। राहुल पहली बार अमेठी से 2004 में सांसद चुने गए थे। तब से वे तुगलक रोड लेन स्थित इसी सरकारी बंगले में रह रहे थे।
सूत्रों का कहना है कि राहुल अपने ऑफिस के लिए नई जगह की तलाश में हैं। कुछ साल पहले, प्रियंका गांधी को भी SPG सिक्योरिटी कवर हटने के बाद लोधी इस्टेट स्थित बंगले को खाली करना पड़ा था।
सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी से 22 अप्रैल तक बंगला खाली करने के लिए कहा गया था। राहुल ने 14 अप्रैल को अपना ज्यादातर सामान सोनिया गांधी के 10, जनपथ स्थित घर पर शिफ्ट कर दिया था।

About Author