May 15, 2024

सत्ता में आते ही पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी जाएगी – कमलनाथ

वचन दिया

भोपाल – प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकारी कर्मचारियों से बड़ा वादा किया है, उन्होंने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी जाएगी, इसी के साथ उन्होंने अन्य 5 वादें भी किए हैं। जिसमें बिजली बिल में कमी से लेकर पेंशन को डबल करना तक शामिल है।
कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगामी चुनाव को देखते हुए पांच बड़ी घोषणाएं की है, जिसके तहत सबसे पहली घोषणा कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को बगैर शर्त के 1500-1500 रुपए महीना मिलेंगे, वहीं हर घर को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली मिलेगी, किसानों का कर्ज माफ होगा और गैस सिलेंडर भी 500 रुपए में मिलेगा, पूर्व सीएम ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भी बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन योजना भी लागू कर दी जाएगी।

About Author