May 14, 2024

अभा कांग्रेस के सचिव मप्र सह प्रभारी संजय दत्त 18 से 20 जून तक खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और हरदा प्रवास पर रहेंगे

जिला प्रभारी, जिला अध्यक्षों, मोर्चा संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों और इंटक के जिला अध्यक्षों से चर्चा करेंगे

भोपाल – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, सह प्रभारी संजय दत्त 18 से 20 जून तक खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और हरदा जिले के प्रवास पर रहकर विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि संजय दत्त 18 जून को सुबह 5 बजे खंडवा पहुंचेंगे और सुबह 8 बजे कांग्रेस संगठन के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्षों, मोर्चा संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों और इंटक के जिला अध्यक्षों से चर्चा करेंगे। वे खंडवा में ही सुबह 9.30 बजे जिले के पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। श्री दत्त पूर्वान्ह 11 बजे पंधाना विधानसभा, दोहपर 1 बजे हरसूद, दोपहर 3 बजे मांधाता और शाम 5 बजे खंडवा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठकें खंडवा में लेंगे। शाम 7 बजे खंडवा में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। रात्रि विश्राम खंडवा में रहेगा।
दत्त दूसरे दिन 19 जून को सुबह 8 बजे खरगोन पहुंचेंगे। वे सुबह 8 बजे खरगोन जिले के कांग्रेस संगठन के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्षों, मोर्चा संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों और इंटक के जिला अध्यक्षों से चर्चा करेंगे। वे खरगोन में ही सुबह 9 बजे जिले के पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। श्री दत्त सुबह 10 बजे खरगोन विधानसभा, 11 बजे कसरावद, दोपहर 12 बजे बड़वाह, दोहपर 1 बजे महेश्वर, दोपहर 2 बजे भीकनगांव और अपरान्ह 3 बजे भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठकें खरगोन में लेंगे। आप अपरान्ह 4 बजे खरगोन से प्रस्थान कर शाम 6.30 बजे बुरहानपुर पहुंचेंगे और वहां वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। रात्रि 7.30 बजे बुरहानुपर में कांग्रेस संगठन के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्षों, मोर्चा संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों और इंटक के जिला अध्यक्षों से चर्चा करेंगे। रात्रि विश्राम बुरहानपुर में रहेगा।
दत्त 20 जून को सुबह 9 बजे बुरहानपुर विधानसभा, 10 बजे नेपानगर विधानसभा के स्थानीय कांग्रेसजनों से चर्चा करेंगे। आप पूर्वान्ह 11 बजे बुरहानपुर से हरदा के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री दत्त दोपहर 2 बजे हरदा में जिले के कांग्रेस संगठन के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्षों, मोर्चा संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों और इंटक के जिला अध्यक्षों से चर्चा करेंगे, अपरान्ह 3 बजे वरिष्ठ नेताओं से चर्चा और अपरान्ह 4 बजे टिमरनी तथा 5 बजे हरदा विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय कांग्रेसजनों से चर्चा करेंगे।

About Author