May 2, 2024

ममता बनर्जी बोलीं- BJP जेबकतरों की पार्टी, गरीबों का मुफ्त राशन बंद किया

केंद्रीय एजेंसियों को राजनीतिक भोजन के लिए राज्यों में भेजती है

कोलकाता – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि भाजपा जेबकतरों की पार्टी है, जिसमें देश के लोगों को परेशान कर रखा है। भाजपा चुनाव से पहले मतदाताओं को धोखा देती है। उन्होंने 2014 में कहा था- चुनाव जीतने के बाद हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे। सरकार में आने के बाद बीजेपी ने नोटबंदी कर दी। फिर कोरोना महामारी में लोगों को मिलने वाला मुफ्त राशन बंद कर दिया। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों को राजनीतिक भोजन के लिए बार-बार राज्यों में भेजती है।

ममता बनर्जी बुधवार को उत्तर बंगाल दौरे के लिए रवाना हो रही थीं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि हम तृणमूल कांग्रेस वाले बीजेपी से अलग हैं।

केंद्र ने बंगाल का पैसा रोक रखा है: ममता

बंगाल सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में फर्जी जॉब कार्ड हटाए गए। इसके बाद भी राज्य को मनरेगा योजना के तहत फंड मिल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार ने बंगाल को मनरेगा के तहत मिलने वाला पैसा रोक रखा है। यह मसला हल करने के लिए मैं पहले ही तीन बार प्रधानमंत्री से मिल चुकी हूं। अब उनसे एक बार और मिलने के लिए समय मांग रही हूं।

About Author