April 27, 2024

Atithi shikshako ne khola morcha

अतिथि शिक्षकों ने खोला मोर्चा, सरकार को याद दिलाए वादे

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

रीवा – रीवा में अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। जहां अतिथि शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जिन्होंने बताया कि हम सभी मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक संघ के लोग हैं। हम सभी पिछले 15 सालों से सताए हुए हैं। हम सभी छोटे से मानदेय में काम करते हैं। वो भी अगर समय पर ना मिले तो हमारा परिवार कैसे चलेगा।
बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि लगातार हम अपनी मांगों को लेकर कभी कलेक्टर तो कभी मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हैं। लेकिन पिछले 15 सालों से हमारी कोई भी सुनवाई नहीं पाई है। विधानसभा चुनाव के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महापंचायत बुलाकर अतिथि शिक्षकों के लिए कई घोषणाएं की थी। घोषणा में उन्होंने अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना करने का वादा किया था। उन्होंने अतिथि शिक्षकों के अनुबंध को कम से कम एक वर्ष करने की भी घोषणा की थी। जिसका पालन वर्तमान में नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी घोषणा की थी कि हमारा वेतनमान हर महीने की 2 से 5 तारीख के बीच दिया जाएगा। पूरे मध्यप्रदेश में हम 72 हजार अतिथि शिक्षक हैं। सभी वेतन के लिए परेशान रहते हैं। हम सभी अतिथि शिक्षक सरकार और प्रशासन से ये पूछना चाहते हैं कि महीने में 7 हजार और 9 हजार पाने वाला अतिथि शिक्षक अपना गुजर-बसर कैसे करेगा। अगर 6-6 महीने तक हमारा वेतन नहीं मिलेगा तो हम सभी अपना परिवार कैसे चलाएंगे। उन्होंने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण घोषणा यह भी की गई थी कि हमारी विभागीय परीक्षा लेकर हमें नियमित किया जाएगा। पर अभी तक कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया है। इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हमारी मांगे पूरी की जाए। अन्यथा हम सभी पूरे मध्यप्रदेश के हर जिले में अपने संघ के बैनर तले उग्र आंदोलन करेंगे।

About Author