May 20, 2024

अपने ही वादे पर घिरी मोहन यादव सरकार, किसान खड़ी कर सकते हैं बड़ी परेशानी

सरकार बातचीत के लिए तैयार

सूत्रों के मुताबिक, दूसरी तरफ पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर बैठे किसानों की तरफ से भले सरकार का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया हो, लेकिन सरकार अभी भी बातचीत के लिए तैयार है। सूत्रों के मुताबिक, पिछली बैठक के दौरान सरकार की तरफ अरहर, उड़द और मसूर पर 100 फीसदी प्रोक्योरमेंट के लिए तैयार होने की बात भी कही गई थी और यह सरकार लिखित में भी देने को तैयार है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के दौरान सरकार की तरफ से कॉटन और मक्के पर भी MSP देने की हामी भरी गई। सरकार की तरफ से किसानों को कहा गया है कि किसानों को सुनिश्चित करना होगा कि वह फसल और जमीन की उर्वरकता पर भी ध्यान दे और क्रॉप डायवर्सिफिकेशन पर फोकस करें।

एक किसान की मौत, 23 घायल 12 पुलिसकर्मी भी जख्मी

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आठ दिनों से शंभू और खनौरी-दातासिंह वाला बॉर्डर पर डटे किसानों ने बुधवार सुबह दिल्ली कूच का प्रयास किया। जवाब में हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने आंसू गैस के गोले बरसाए और रबड़ की गोलियां भी चलाईं। दो किसान गोली लगने से जख्मी हो गए, जिनमें से बठिंडा के गांव बल्लोंके के युवा शुभकरण (23) की मौत हो गई, जबकि दूसरे किसान संगरूर के नवांगांव के प्रीत पाल सिंह को भी गंभीर चोट आई है। उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती किया गया है।

About Author