May 18, 2024

इंदौर बीजेपी पार्षद का निर्वाचन शून्य घोषित

इंदौर – इंदौर नगर निगम के वार्ड 44 की बीजेपी पार्षद निशा देवलिया का निर्वाचन शून्य घोषित हो गया। बीजेपी पार्षद ने चुनाव के दौरान शपथ पत्र में कमर्शियल मकान की जानकारी छुपाते हुए आवासीय भवन बताया था। कोर्ट ने सुनवाई के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नंदिनी आशीष मिश्रा को विजेता घोषित किया। कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा याचिका दो साल पहले लगाई गई थी।
मामला देवलिया के छोटी खजरानी स्थित 1600 वर्गफीट भवन का है। चुनाव के दौरान देवलिया ने शपथ पत्र में इसे कमर्शियल बताया था। वहीं रजिस्ट्री में 1142 वर्गफीट के चद्दर का मकान बताया था। जबकि टैक्स 200 वर्गफीट के आवासीय मकान का चुकाया जा था। इसके दस्तावेज भी लगाए गए थे। इसे लेकर कांग्रेस प्रत्याशी नंदिनी आशीष मिश्रा ने आपत्ति लेते हुए कोर्ट की शरण ली।
सुनवाई के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नंदिनी मिश्रा के वकील केपी गणगोरे ने तर्क दिया की देवलिया का यह मकान करीब 25 साल पुराना है। रजिस्ट्री भी कमर्शियल की है, इसलिए इनका चुनाव शून्य घोषित किया जाए। शनिवार को कोर्ट ने दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद देवलिया का निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया।

About Author