May 16, 2024

रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस परपीसीसी में कोंग्रेस जनों ने किया उनका पुण्य स्मरणरानी अवंती बाई के बलिदान दिवस पर

इस अवसर पर रानी अवंती बाई लोधी के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला

भोपाल – मुक्ति आंदोलन की सूत्रधार रही 1857 की क्रांतिकारी रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस पर आज कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और कार्यक्रम समन्वयक आनंद तारण ने बताया कि रानी अवंती बाई लोधी युद्ध कौशल और वीरता से परिपूर्ण थी, अवंती बाई लोधी बचपन से ही साहसी थी और बचपन में ही तलवारबाजी और घुड़सवारी सीख ली थी, जिससे लोग आश्चर्यचकित थे। अपने पति विक्रमादित्य की अस्वास्थ्यता के चलते राज्य का कार्य संभाला और अपनी सुयोग्यता का परिचय दिया और 1857 की क्रांति में अंग्रेजो की चूलें हिलाकर रख दी।
कांग्रेस पदाधिकारी भूपेंद्र गुप्ता, शशि राजपूत और अनुराग लोधी ने भी इस अवसर पर रानी अवंती बाई लोधी के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी सर्वश्री दीपचंद यादव, अवनीश बुंदेला, हाकिम सिंह रघुवंशी, प्रशांत गुरुदेव, राहुल राठौर, उदयवीर सिंह, साबर खान, रामराज तिवारी, सीतासरण सूर्यवंशी, मोइनुद्दीन सिद्दीकी, श्रीमती लता देवरे, ब्रजेश लोधी, शाहनवाज खान, प्रेम नारायण राजपूत सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

About Author